पीड़ित परिवार न्याय के लिए खटखटा रहे जिम्मेदार आला अधिकारियो का दरवाजा
प्रतापगढ़ : जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी शशिकांत पांडेय ने पुलिस महानिदेशक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया हैं कि उनके परिवार को उनके पूर्व जिला जज रह चुके कृष्णकांत पांडेय ने 75 वर्षीय नीरा पांडेय पत्नी श्री श्री कांत के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज करवाकर और जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित किया जा रहा है ,
बताया जाता है की कृष्ण कांत पांडेय का उनके भाइयों श्रीकांत पांडेय वगैरह से मकान (पंपहाउस वाले हिस्से)को लेकर दीवानी व राजस्व न्यायालय में विवाद चल रहा है, उसी में कुछ माह पूर्व भी विवाद हुआ था जिसमे कृष्ण कांत पांडेय और उनकी पत्नी निर्मला पांडेय ने जबरजस्ती घर मे ताला लगा दिया था और किसी को रहने नहीं दे रहे है, मजबूरी बस श्रीकांत पांडेय पत्नी सहित दूसरे भाई शशि कांत पांडेय के घर में रह रहे थे , जबकि यह मकान(पंपहाउस )उन्हें बटवारे में मिला हुआ है तथा उनके भाई द्वारा बनाये गए रास्ते और गेट को भी अवैध तरीके से जबरदस्ती बंद कर दिया गया था जिससे श्री कांत पांडेय व उनके भाई के परिवार को बाहर सड़क पर आने जाने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था , अब स्थिति यह है की मकान विवाद में पूर्व जज कृष्णकांत अपने रुतबे का प्रयोग कर अपने ही भाभी व भतीजों के ऊपर फर्जी तरीके से एफ आई आर दर्ज करा दिया, जिसकी वजह से 75 वर्षीया श्रीकांत पांडेय की पत्नी श्री मती नीरा पाण्डेय को हृदयाघात होने पर आनन फानन में बीएचयु के आई सी सी यू के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, अभी भी उनकी हालत गंभीर है ।सवाल यह है की जनता को न्याय देने वाला ब्यक्ति पूर्व जिला जज ही अपने ही भाई के साथ अन्याय कैसे कर सकता है, और ऐसे गलत व्यक्ति का साथ प्रशासन कैसे दे सकती है ?