जिला संवाददाता शमीम अहमद
मड़ियाहूं : मड़ियाहूं समाजवादी पार्टी के सक्रीय व् तेजतर्रार पदाधिकारी अताउल्लाह खान के मियां फाटक स्थित कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एवं मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज का आगमन हुआ,
बतादें की सोमवार को पूर्व सांसद के आगमन से मड़ियाहूं सपा के कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर
दौड़ गई, इस दौरान जयहिंद यादव, राजदेव पाल, मंजूर हसन, लुकमान खान, राजभर आदि मौजूद रहे