राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन आयोजित


 

मड़ियाहूं : जौनपुर जिले के मड़ियाहूं नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ का शताब्दी वर्ष समारोह पूरे हर्ष और गौरव के साथ मनाया गया । यह ऐतिहासिक कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मड़ियाहूं में आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभाग संघचालक सच्चिदानंद  , जिला सह संघचालक गुलाब , खंड संघचालक रमेश द्वारा शस्त्र पूजन किया गया जिसके पश्चात् भारी संख्या में स्वयंसेवको ने पथ संचलन स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज से प्रारंभ होकर श्री राम जानकी मंदिर से पुनः स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में समापन किया गया जिसमें मड़ियाहूं सह खंड कार्यवाह मनोज, खंड विस्तारक दिव्य प्रकाश , खंड शारीरिक प्रमुख सचिन , ब्रह्मदेव उपाध्याय, विनोद जायसवाल,  श्याम दत्त ,सुरेश पाठक , अखिल प्रताप सिंह , संतोष गुप्ता , शिवशंकर गुप्ता ,नितेश सेठ , शेरू मौर्य , रवि मौर्य, विनय , निखिल , आनंद , कमलेश , तिलकधारी , सतीश  आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे !