Haryana Assembly Election 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कुछ बूथों पर दुबारा वोटिंग होगी। 21 अक्टूबर को हुई वोटिंग के दौरान कुछ मशीने क्षतिग्रस्त थीं जिसके कारण दुबारा मतदान कराने की घोषण की गई है। फरीदाबाद जिले के पृथला विधानसभा के गांव छांयसा के बूथ नंबर 113 पर पुनर्मतदान बुधवार को होगा। वहीं नारनौल विधानसभा के गांव अकबरपुर रामू में बूथ संख्या 28 पर फिर से मतदान होगा।
बता दें कि 21 अक्टूबर को हुए हरियाणा चुनाव के दौरान कुछ मशीने क्षतिग्रस्त थीं जिसके कारण फिर से मतदान कराने का निर्णय चुनाव आयोग ने लिया है। यह जानकारी एसडीएम एवं आर ओ प्रीतपाल सिंह ने दी है।
बता दें कि इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में पिछली चुनाव की अपेक्षा कम मतदान हुआ है। पिछली बार मतदान प्रतिशत 76.20 फीसद रहा था वहीं इस बार 68.30 फीसद ही रहा है। उम्मीद जताई जा रही थी कि मतदान प्रतिशत में इस बार इजाफा होगा। ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रशासन ने लोगों के बीच जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए थे। इस बार मतदान की खासियत यह रही कि जाट और दलित बहुल जिलों में मतदान फीसद ज्यादा रहा है।
इस बार हरियाणा के साथ महाराष्ट्र में एक साथ मतदान हुआ है। हरियाणा भाजपा की सरकार थी वहीं महाराष्ट्र में भाजपा की साथी दल शिवसेना ने साथ्ज्ञ मिलकर चुनाव लड़ा है। दोनों की जगह एक साथ मतदान के बाद एक साथ ही रिजल्ट आएगा। मतों की गिनती 24 अक्टूबर होगी। इसके लिए वोटिंग मशनी को स्ट्रॉग रूम में रखा गया है। इसके बाहर काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था है ताकि किसी भी प्रकार की कोई छोड़छाड़ नहीं की जा सके।