चुटका देवी धाम के तालाब व् परिसर का होगा सौंदर्यीकरण


मड़ियाहूं : नगर की सबसे प्राचीन चुटका देवी धाम का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है , माननीय विधायक लीना तिवारी जी की पहल द्वारा प्राचीन धाम के पोखरे और परिसर को निखारा जायेगा , आज चुटका देवी धाम पर सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव के लिए सम्बंधित अधिकारियो का निरिक्षण किया गया , जल्द हि प्रस्ताव की औपचारिकता पूरी कर सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा !