महापुरुषों के स्मारक के सामने हो रहे अतिक्रमण व् गन्दगी को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन


मड़ियाहूं :   महापुरुषों के स्मारकों के पास हो रहे अतिक्रमण व्त गन्दगी को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा  SDM तथा नगर पंचायत  अध्यक्ष को ज्ञापन देकर स्मारकों के पास की गन्दगी हटवाने का आग्रह किया , बतादें तहसील परिसर के पास स्वर्गीय इंदिरा गांधी स्मारक ,शहीद भगत सिंह समारक व् महात्मा गाँधी स्मारक के पास आये दिन गंदगी ठेला गाड़ी वाले तथा अन्य तरीके से होती रहती है जिस पर ध्यान नहीं दिया जाता इसी को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों में रोष ब्याप्त था , ज्ञापन देने गए पूर्व महासचिव इंटक अशोक साहू , मनीष दुबे , राम सिंह बाँकुरे , के पी सिंह, विनय तिवारी तथा अन्य लोग उपस्थित थे !