नगर पंचायत के उपेक्षात्मक रवैये से काजीकोट में विकास कार्य नदारत


मड़ियाहू : नगर पंचायत का वार्ड क्रमांक 9 इन दिनों नगर पंचायत और प्रशासन की उपेक्षात्मक रवैये से गड्ढो में तब्दील होता नजर आ रहा है , कई महीनो से टूटी हुई नालिया जहा दुर्घटना को दावत दे रही है वही सड़क की हालत भी खस्ता हाल हो चूका है,  बतादें की नगर पंचायत द्वारा आश्वासन मिला था की जल्द ही काजकोट में नाली व् सड़क बनाने का कार्य किया जायेगा , परन्तु आज तक कुछ हुआ नहीं !
                           नगर के कुछ वार्ड में जहा पहले से ही इंटरलॉकिंग अच्छी थी वहा सबसे पहले हुआ कार्य, जबकि काजीकोट एक ऐसा वार्ड है जहा सिर्फ जुमे की नमाज अदा करने हजारो की संख्या में लोग आते है , सबसे ज्यादा टूटी नालिया व सड़क इसी वार्ड में होते हुए भी आज तक कोई काम नहीं हुआ ,


जनरेटर सुविधा भी काट दी गई 
नगर पंचायत द्वारा नगर के वार्डो में जनरेटर द्वारा सभी खम्भों में बिजली सप्लाई सुरु है , रात को बिजली चली जाने पर कुछ समय के लिए इसे संचालित किया गया था पर पिछले 8 माह से यह सुविधा भी काजीकोट से बंद कर दी गई  !



दुर्घटना को दावत देता टुटा हुआ नाली 
वार्ड में कई जगह टूटी हुई नाली और ऊपर से सीमेंट के ढक्कन न होने से छोटे बच्चो के खेलने में लगी पाबन्दी के साथ ही दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता ,आये दिन सड़क के उखड़े हुए इंटरलॉकिंग की वजह से ठोकर लगने से बच्चे और राहगीर परेशान  है !