मड़ियाहूं : शनिवार शाम कोतवाली क्षेत्र सराय कालिदास में जौनपुर निवासी सुभाष पुत्र हीरा सोनकर को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए , नगर के ही युवक अनीश दुबे ने सुभाष को प्राथमिक उपचार हेतु एम्बुलेंस को कई बार फ़ोन किया पर एम्बुलेंस सेवा नदारत रही , थक हार कर अनीश दुबे ने ग्रामीणों की मदद से युवक को समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधावो का आभाव
बतादे की जब घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो वह ट्रीटमेंट के लिए तो नहीं पर रेफर करने की जल्दी ज्यादा दिखाई अस्पताल वालो ने , मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधावो के आभाव के चलते गंभीर रूप से घायलो को चरण रेफर कर दिया जाता है उसे प्रथमोपचार भी देने की कोशिश नहीं होती !