बजरंग दल प्रखंड मड़ियाहूँ की बैठक सम्पन्न


पाली: (जौनपुर) बजरंग दल प्रखंड मड़ियाहूँ की बैठक सम्पन्न हुआ ,बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन दिलीप सैनी ने किया तथा अध्यक्षता की जिम्मेदारी दीपक ओझा ने संभाली ! मुख्य अतिथि के रूप में  आशुतोष सिंह (बच्चा भईया )जिला सह संयोजक बजरंग दल तथा  अध्यक्ष.. दीपक ओझा, उपाध्यक्ष. आभिषेक तिवारी, टीपू सेठ, मंत्री- प्रिंस अग्रहरी, सत्संग प्रमुख.. दिलीप सैनी,गौ रक्षा.. आकाश सिंह और सभी कार्य कर्ता उपथित रहे
बतादें की यह बैठक पाली सुभासपुर में राखी गई थी, बैठक में राम नवमी इज होने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई !