जायंट्स ग्रुप ऑफ भिवंडी द्वारा १९ वा निः शुल्क प्लास्टिक और जनरल सर्जरी कैम्प का आयोजन


भिवंडी : (महाराष्ट्र )  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जायंट्स ग्रुप ऑफ भिवंडी और इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल भिवंडी द्वारा १९ वे नि:शुल्क प्लास्टिक और जनरल सर्जरी कैंप-२०२० का आयोजन किया गया है। 


प्लास्टिक सर्जरी में चेहरे पर दांग, फटे ओंठ, आंखो के ऑपरेशन में भेंगापन, मोतियाबिंद, ptosis, कान के ऑपरेशन तथा जनरल सर्जरी में हर्निया, अपेंडिक्स, हाइड्रोसील जैसी सभी सर्जरी नि:शुल्क की जायेगी। 


जरूरतमंद मरीज को ३१ जनवरी २०२० से पहले पंजीकरण करवाना अतिआवश्यक है।


पंजीकरण किये हुए सभी मरीजों के लिए स्क्रीनिंग २ फरवरी २०२० को इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल भिवंडी में रखा गया है। 


जहां पर सर्जन द्वारा मरीजों की जांच की जायेगी और जिनको ऑपरेशन की जरूरत है ऐसे मरीज के ऑपरेशन १८ फरवरी २०२० से विविध सर्जन द्वारा इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल भिवंडी में किए जाएंगे।


आंखो के सभी ऑपरेशन श्री. भैरव चेरिटेबल आय हॉस्पिटल, भिवंडी में किए जाएंगे।


 इस कार्य द्वारा  किसी जरूरतमंद मरीज का ऑपरेशन निशुल्क करवा सकते है। हो सकता है के किसी ने आर्थिक कारणों की वजह से जरूरत होने पर भी अबतक किसी मरीज ने ऑपरेशन ही ना किया हो,  उनके जीवन में निश्चित रूप से खुशिया ला सकते है। यह सबसे बडा पुण्यकर्म है। 


पंजीकरण और अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे... 
9823090905/9890363684/9422076003/8087418800/9323576494/9890119181/9987725862/9890611901/9822456886


  इस कैंप की जानकारी जनजागृती के हेतू सभी जनमानस तक पहुचाने में हर वर्ष की तरह  सहयोग करें।


आयोजक -


श्री. जयानंद केणी और डॉ. नूर ख़ान
Incharge (पत्रकार परिषद) 


श्री. कुमार कबlडे
अध्यक्ष, जायन्टस् ग्रुप ऑफ भिवंडी
डॉ. अनिल थोरात
Superintendent (IGM, Hosp., Bhiwandi) 
डॉ. एस. डी. जैन और डॉ. जयेश मंगे
 चेयरमैन (कैम्प)
श्री. सुरेश परमानी
एडमिनिस्ट्रेटर (कैम्प)