पाली: (सत्यप्रकाश मिश्रा ) जनपद जौनपुर के मडियाहूं थाना क्षेत्र के पाली बाजार में सुबह सुबह सडक दुर्घटना मे जफराबाद की अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो गयी और एक नवयुवक बुरी तरह घायल हो गया। मडियाहूं से जौनपुर की तरफ जा रहा आटों अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे एक महिला की मौत हो गई तथा एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया , मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुँच कर शव को कब्जे मे ले लिया और घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। खबर मिलने तक इनकी पहचान नही हो पायी थी।
सडक दुर्घटना में महिला की मौत, एक घायल