कर्नाटक के एक प्राइवेट स्कूल में CAA के खिलाफ नाटक का मंचन करने के मामले में एक छात्र की मां और एक हेडटीचर को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया है. 21 फरवरी को शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा संचालित स्कूल में कक्षा 4, 5 और 6 छात्रों ने इस नाटक का मंचन किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी करने के मामले मेंइसके पांच दिन बाद पुलिस ने स्कूल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था. नाटक का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया परवायरल होने लगा तो पुलिस का ध्यान इस ओर गया. पुलिस ने दावा किया है कि उन्हें नाटक के खिलाफ शिकायत मिली थी औरसोमवार को उन्होंने केस दर्ज किया है.
इसके बाद पुलिस अधिकारी तुरंत स्कूल पहुंचे और उन्होंने अध्यापकों और नाटक में हिस्सा लेने वाले छात्रों से बातचीत की. छात्र की मांनजबुनिसा मिन्सा, जिन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी करने वाली और हेड टीचर फरीदा बेगम को गुरुवार कोगिरफ्तार कर लिया गया. सीनियर पुलिस अधिकारी टी श्रीधर ने यह जानकारी दी. हेड टीचर को इसलिए हिरासत में लिया गया है, क्योंकि नाटक का मंचन उनकी जानकारी और मंजूरी से किया गया था.
स्कूल के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले निलेश रकशला ने बताया कि स्कूल ने गंभीर अपराध किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुएकहा, ‘NRC और CAA के खिलाफ नाटक के मंचन के लिए स्कूल प्रबंधन ने मासूम बच्चों का इस्तेमाल किया. स्कूल द्वारा मंचित इसनाटक ने प्रधानमंत्री का अपमान हुआ है और जनता के बीच राष्ट्र विरोधी भावनाओं को फैलाने में मदद की.’