New Delhi नरेंद्र मोदी सरकार ने रक्षा बजट में इस साल मामूली इजाफा किया है. इस बार रक्षा बजट में 6 फीसदी की बढ़ोतरी कीगई है. इसके साथ ही डिफेंस सेक्टर का बजट बढ़कर 3.37 लाख करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल रक्षा बजट 3.18 लाख करोड़ था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा बजट पेश करते हुए कहा कि हथियारों की खरीद और आधुनिकीकरण के लिए1,10,734 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
अगर रक्षा बजट में रक्षाकर्मियों को दी जाने वाली पेंशन की राशि जोड़ दी जाए तो ये रकम बढ़कर 4.7 लाख करोड़ हो जाती है. केंद्रसरकार ने नये हथियारों की खरीद और आधुनिकीकरण के लिए 1 लाख 10 हजार 734 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. ये राशि पिछलेसाल के मुकाबले 10 हजार 340 करोड़ रुपये ज्यादा है.
पेंशन मद के लिए 1.33 लाख करोड़ रुपये खर्च
रक्षाकर्मियों के पेंशन के लिए सरकार सबसे ज्यादा रकम खर्च कर रही है. इस मद में सरकार ने पिछले साल 1.17 लाख करोड़ रुपयेजारी किए थे अब इस राशि को बढ़ाकर 1.33 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है.
आशाजनक और प्रगतिशील बजट
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि 2020-21 के लिए पेश बजट आशाजनक, सक्रिय और प्रगतिशील है. उन्होंनेकहा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया नए दशक का पहला बजट नए और आत्मविश्वासी भारत की रूपरेखा पेशकरता है. यह आशाजनक, सक्रिय और प्रगतिशील बजट है जो आने वाले वर्षो में भारत को समृद्ध बनाएगा.”
रक्षामंत्री ने कहा कि आज बजट में उठाए गए कदमों से विकास को गति मिलेगी और नौकरियों के लिए नए अवसरों का सृजन होगा. उन्होंने कहा कि बजट न केवल निवेश के अनुकूल है, बल्कि यह किसानों की आय को दोगुना करने वाला है. बता दें कि केंद्र सरकार ने2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है.