सलाम नमस्ते फ्रेंड्स क्लब द्वारा होली महोत्सव का आयोजन


मड़ियाहूं : गंगा जमुनी तहजीब की सदैव मिशाल पेश करने में अग्रशर जौनपुर जिले का मड़ियाहूं तहसील एक बार फिर होली महोत्सव कार्यक्रम को लेकर जोश में है , बतादे की कई वर्षो से सलाम नमस्ते फ्रेंड्स क्लब नगर में होली महोत्सव , कांवरिया स्वागत समारोह, गुरुनानक देव जयंती समारोह के माध्यम से भाईचारे की मिशाल पेश करते आया है , इसी क्रम एक बार फिर होली महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है , 
                       संस्था के संस्थापक अमित तिवारी "बबलू" ने बताया की सलाम नमस्ते फ्रेंड्स क्लब की टीम में सभी धर्म समुदाय के युवा मिलकर कार्यक्रम करते है ,जब भी कोई समारोह करना होता है तो सभी युवा साथी बढ़चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाते आये है !


शनिवार ७ मार्च को है होली महोत्सव 
रंगो का महापर्व होली के पहले शनिवार ७ मार्च को ही होली महोत्सव का कार्यक्रम , नगर के ही रज़िया काम्प्लेक्स में रखा गया है ! कार्यक्रम की बैठक २० फ़रवरी को रखी गई थी जिसमे सरदार गब्बर सिंह ,अलाउद्दीन कुरैशी, इजहार अहमद ,नितेश सेठ, राजेश गुप्ता , आरिफ हाशमी, विनोद सेठ ,मुन्नीलाल पटेल, तारिक खान, डा. अशोक कुशवाहा, इकबाल हाशमी, आलोक दूबे, अनिल निगम, सुनील साहू, शिशिर साहू, शहजाद भाई, मो. इश्तेहाक हाशमी, मो. आलम, शाह उवैद भाई,मेराज अहमद , हिमांशु विश्वकर्मा , पवन मौर्य सहित संस्था के संस्थापक ,अध्यक्ष अमित तिवारी "बबलू" उपस्थित रहे !