युवाओ की पहल से मंदिर में बजने लगी घंटिया, होने लगा जयकारा

 


  पाली (जौनपुर) : युवाओ को धर्म के प्रति आस्था और जागरूक करने के लिए सुभासपुर (पाली ) के युवा व् बजरंग दल के कार्यकर्ताओ की पहल से गाँव  के चौरा माता मंदिर पर आरती व् भजन कार्यक्रम किया जाने लगा , वर्षो से वीरान इस मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा गन्दगी फैलाई जा रही थी , जिसे यहाँ के युवाओ को नागवार गुजरी और उन्होंने यहाँ नियमित भजन आरती करना आरम्भ कर दिया , भारी संख्या  में शाम के समय आसपास के युवा जमा होकर मंदिर की साफ सफाई व आरती भजन करते है युवाओ का यही जोश लोगो को काफी पसंद आ रहा है , इसी क्रम में जब हमारी टीम ने वहा के कार्यकर्ता दिलीप सैनी से बात की तो पता चला की इस मंदिर पर आसपास लोगो ने गन्दगी फैला रखी थी जिसे हमने सफाई के साथ ही मंदिर में आरती व् दिप जलाने का प्रबंध किया , 
               


 बतादे की दिलीप सैनी बजरंग दल मड़ियाहूं के सत्संग प्रमुख है  ,इसी आयोजन में पहुंचे कान्तिदूत टाइम्स के उपसंपादक हिमांशु विश्वकर्मा का सत्कार किया गया , दिलीप सैनी को न्यु कान्तिदूत टाइम्स व् ह्यूमन टुडे की प्रति सौपी गई , आयोजन में बजरंग दल सत्संग प्रमुख दिलीप सैनी , अनीश दुबे , नितिन सैनी, कृष्णा विश्वकर्मा, प्रीतम पटेल, आकाश मौर्या , हर्षित ओझा , आदर्श सैनी  आदि लोग मौजूद रहे