टूटी सड़के बहती नाली यही है ईदगाह रोड की पहचान


मड़ियाहूं : नगर पंचायत मड़ियाहूं की अनदेखी के चलते नगर के कई वार्डो की स्थिति दयनीय हो गई है , सफाई कर्मचारियों द्वारा ठीक से सफाई न करने की वजह से ईदगाह रोड पर नाली का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे राहगीरों सहित स्कूल के बच्चो  को  आने जाने में खासा परेशानियों का सामना कारण पड रहा है , साथ ही इस वार्ड में मछरों का प्रकोप भी जारी है , नगर पंचायत द्वारा जल्द ही इसका निवारण न किया गया तो यहाँ बिमारिओ को फैलने से कोई नहीं रोक सकता !