गोमती नदी में नहाने गए युवक की डूबने से हुयी मौत


जौनपुर :  लाकडाउन में जहाँ एकतरफ लोग कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान है वही सोमवार को जनपद जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजा रामपुर गांव में शिकारपुर चौकी के अंतर्गत काशी गोमती ग्रामीण बैंक मे कार्यरत बेचू राम जो कि बैंक में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं उनका लड़का सुबह गोमती नदी में मित्रों के साथ नहाने के लिए गया था जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में वहा डूब गया,  खबर मिलते ही कोहराम मच गया! परिवार में रोना पिटना मच गया! सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच गया और उसके  शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।