घातक हो सकता है प्रवाशियो का बाहर घूमना, गावो में कोरोंटाईन की नहीं है व्यवस्था


मड़ियाहूं : दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है। भारत में भी रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इस समय देश में 74 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कुल 74,281 मरीज हैं, जिसमें से 2415 की मौत हो चुकी है। वहीं, 22 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में 7639 कोरोना के मरीज हैं और 86 लोगों की मौत हुई है। 
 
दिल्ली ,मुंबई ,गुजरात , हरियाणा ,पंजाब तथा अन्य राज्यों से आये प्रवाशियो के लिए कोई भी कोरोंटाईन की व्यवस्था ग्राम प्रधानों के पास नहीं है , इसी वजह से लोग बाहर निकलकर लोगो से मिलना जुलना जारी रखे हुए है जो की यहाँ के लिए बहुत ही घातक साबित हो सकता है I
 ग्राम प्रधान सिर्फ अपनी जेबे भरने में लगे है , प्रवाशी खुद नजदीकी प्राथमिक स्कूलों में कोरोंटाईन हो रहे है घर वाले स्कूलों में खाना पहुंचाने से लेकर अन्य साधनो की व्यवस्था कर रहे है , मड़ियाहूं के कई गावो की यही हालत है ,न तो किसी ग्राम प्रधान ने मास्क बनते है न ही उन्हें सेनेटाइजर के बारे में पता है , उन्हें सिर्फ ये पता है की मनरेगा के मजदूरों का पैसा कैसे खाना है , आवास योजना में २० हजार कैसे लेना है पर जब अपने ही ग्राम के लोगो की सहायता की बात आती है तो ये सरे कंगाल हो जाते है , 
मड़ियाहूं के गदैय्या गाव् में बाहर से आये प्रवाशियो के लिए नहीं है कोई व्यवस्था 
मड़ियाहूं के गदैय्या गाव् में बहार से आये कुछ लोग मईडीह के प्राथमिक स्कूल में कोरोंटाईन है जहा न तो किसी प्रकार के सेनेटाइजर का छिड़काव हुआ ,न खाने की व्यवस्था न ही कोई सुविधा , ग्राम प्रधान भी सिर्फ बहार से आये लोगो को फटकारना जानते है सुविधा मुहैया करना नहीं I