मड़ियाहूं : नगर पंचायत मड़ियाहू के वार्ड संख्या 9 काजीकोट में इन दिनों आवारा कुत्तो का आतंक मचा है , कई दिनों से ये दर्जन भर छोटे बकरियों को काट कर लहूलुहान कर चूका है, छोटे बच्चे भी अब इसके डर से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है I
बतादें की लॉक डाउन के इस में आवारा जानवरो के सामने भी भुखमरी की मार पड गई है जिसकी वजह से आवारा कुत्ते अब छोटे जानवरों को अपना शिकार बना रहे है , काजीकोट में लगभग दर्जनों जानवरो को अपना शिकार बना चुके है , इसमें बकरी व् मुर्गिया इनकी खुराक ज्यादा ही बन रही है , जल्द ही इनका उपाय न किया गया तो ये मनुष्यो को भी काटने से नहीं डरेंगे I
काजीकोट में आवारा कुत्तो का आतंक, कई मवेशियों को किया घायल I