मड़ियाहूं : ( राहुल सैनी ) कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में जहा लॉक डाउन की स्थिति है लोगों को प्रशासन द्वारा अपने घरों में रहने की बार-बार अपील की जा रही है साथ ही प्रधानमंत्री ने 2 गज दूरी बनाए रखने का संदेश देशवासियों को दिया लेकिन इन स भी बातों को लोगों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है इसका नजारा कटवार बाजार वक्रांगी केंद्र पर देखा जा सकता है, लोग बिना सोशल डिस्ट्रेसिंग में भीड़ करते नजर आ रहे हैं और केंद्र के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते भी दिख रहे हैं दुकानदार भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नहीं कह रहा वक्रांगी केंद्र पर काफी भीड़ नजर आ रही है ऐसे में कोरोना संक्रमण की लड़ाई में हम कैसे सफल होंगे यह एक सोचने वाला विषय है I
नही हो रहा सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन वक्रांगी केंद्र में लगी भीड़ कटवार बाजार