मड़ियाहूं : नगर स्थित जौनपुर मिर्ज़ापुर पुरानी मार्ग पर बने रेलवे फाटक को मिर्जापुर की तरफ से आर ही तेज रफ़्तार ट्रक ने तोड़ डाला, जिससे फाटक छतिग्रस्त हो गया , बतादें की जंघई से जफराबाद जाने वाली रेल लाइन पर पूर्वी गेट जो पुरानी बाजार शिवाजीनगर , खैरूद्दीनगंज में स्थित है। जंघई से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रेन को पास करने के लिए रेलवे फाटक बंद किया गया था , ट्रेन आने से पहले ही मिर्ज़ापुर की और से तेज गति से आ रही ट्रक जिसका नंबर UP72 - ँ9434 ने फाटक को तोड़ दिया , इसकी सूचना वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा जीआरपी जफराबाद को दी गई और ट्रक को किसी प्रकार से हटवा कर ट्रेन को पास कराया गया ,
बाद में जीआरपी जफराबाद के दरोगा व सिपाही द्वारा आकर चालक सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया और आवश्यक कार्यवाही किया गया।