युवक की दुर्घटना में मौत से शोक में डूबा काजीकोट, घायल यूवकों के स्वस्थ होने की कर रहे प्रार्थना I


मड़ियाहूं : नगर पंचायत मड़ियाहू के वार्ड क्रमांक 9 काजीकोट के एक युवक की मौत तथा  2 गंभीर रूप से घायल यूवको के परिजन की हालत को देख पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है काजीकोट का हर परिवार शोक में डूबा हुआ है साथ ही लोग घायल कन्हैया प्रजापति पुत्र गुलाब चंद्र  प्रजापति और आशीष कुमार मौर्या पुत्र रामआशरे मौर्या के  स्वस्थ होने की  प्रार्थना भी कर रहे है !  
                वार्ड क्रमांक ९ के सभासद रत्नेश विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की  ये सभी संतोष मौर्या ,आशीष मौर्या ,कन्हैया प्रजापति व् प्रमोद विश्वकर्मा कानपूर के एक ही कंपनी में अपनी जीविका चलाने हेतु नौकरी कर अपना भरण पोषण कर रहे थे की देश में लॉक डाउन की स्थिति ने उनके काम काज पर ताला लगा दिया जिनकी वजह से सबके सामने भुखमरी की चिंता सताने लगी इसी वजह से कानपूर से कसबे के कई युवक ट्रक पर सवार होकर घर के लिए निकले ही थे की मंगलवार सुबह सुल्तानपुर  के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जोली मोड़ के पास सड़क पर बने  स्पीड ब्रेकर पर अचानक  ट्रक अनियंत्रित हो गया, तेज गति से मिनी ट्रक पर लदे लोहे के चादर के चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहा उनकी पहचान संतोष मौर्या (27) पुत्र सुद्धूराम मौर्या काजीकोट , कन्हैया प्रजापति (24) पुत्र गुलाब चंद्र  प्रजापति काजीकोट और प्रमोद विश्वकर्मा (२२) पुत्र जगन्नाथ विश्वकर्मा निवासी जोगापुर मड़ियाहूं जिला जौनपुर के रूप में की गई.
                            बतादे की जिला अस्पताल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीनो को रेफर कर दिया जहा से आते समय ढकवा में संतोष कुमार पुत्र शुद्धु मौर्या की मौत हो गई, पोस्टमार्टम के बाद शव को मड़ियाहू लाया गया  जहा कुछ देर बाद ही अंतिम संस्कार हेतु जौनपुर ले जाया गया और कन्हैया प्रजापति (24) पुत्र गुलाब चंद्र  प्रजापति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है  ! जौनपुर जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और आशीष मौर्या सुल्तानपुर के ही अस्पताल में भर्ती है !