दुर्घटनाग्रस्त गौवंश का बजरंगदल कार्यकर्ताओ ने कराया इलाज


शीतलगंज : (जौनपुर) शीतलगंज ब्लाक से कुछ दुरी पर आज तड़के वाहन की चपेट में आने से एक गौवंश के घायल होने की सुचना मिली , यह सुचना जैसे ही बजरंगदल के पदाधिकारियों को हुई तुरंत अपने साथियो को लेकर मौके पर पहुंचकर गौवंश का इलाज करवाया गया , दीपक ओझा.,आकाश सिंह, सोनू तिवारी,  नितिन सैनी,  भोला जायसवाल.. राहुल विश्वकर्मा ,अवनीश दूबे उपस्थित रहे ! बतादें की मड़ियाहूं क्षेत्र केआस पास जहा भी गोववंश के बीमार या घायल की सुचना मिलता है  वहा  तुरंत प्रखण्ड संयोजन बजरंग दल दिलीप सैनी व् अन्य कार्यकर्ता पहुंच जाते है और गाय माता की जीवन बचने का हर संभव प्रयाश करते है ,  दिलीप सैनी व् सभी कार्यकर्तावो की हर और प्रसंसा हो रही है  !