बेलवा : ग्राम सभा परिसद, बेलवा मड़ियाहूं के गौशाला में भूख से मर रही गायें , पानी व् चारे के आभाव तथा रखरखाव न हो पाने की वजह से कई गौवंशो पर भूख से मरने की असंका बनी हुई है , बतादें की परिसद (बेलवा ) गौशाला में १६ जून को २ गायों की मरने की खबर बजरंगदल कार्यकर्ताओ को हुई , बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक दिलीप सैनी के साथ पदाधिकारी एव कार्यकर्ता पहुंचे,
वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गौशाला पर आए दिनों में गौवंश का निधन होता रहता है इस पर वहां के ग्राम प्रधान को बुलावा गया तो उन्होंने कहा कि बड़े अघिकारी से बात कर के जल्दी ही कंडीशन ठीक हो जाएगा, बीमार २ गायों का इलाज भी कराया गया , मौके पर दिलीप सैनी प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल, जिला सह संयोजक असंतोष सिंह, टीपू सेठ.. ,उपाध्यक्ष प्रिंस अग्रहरी, मंत्री अवनीश दूबे, नितिन सैनी, कृष्णा विश्वकर्मा , आभिषेक दूबे गोबिंद पटेल, दीपक दूबे और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे