मड़ियाहूं : (राहुल कुमार सैनी) मनौरा गांव में ग्राम प्रधान ने अशोक कुमार सैनी ने वृक्षारोपण कर इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पेड़-पौधों से जहां वातावरण शुद्ध रहता है तो वहीं हमें आक्सीजन समेत अनेक जड़ी-बूटी जीवन के लिए लाभदायक है। वहीं चारों तरफ हरियाली कायम रहती है तो वृक्ष से जहां मिट्टी की कटान रूकती है तो पर्याप्त मात्रा प्राकृतिक वर्षा की संभावनाएं भी बनी रहती हैं। हमें जीवन में वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। वृक्षों की सुरक्षा हमें अपने जीवन समान संजीदगी के साथ करना चाहिए। इस मौके पर चंद्रिका कुमार, यादव , राहुल यादव , राजन सैनी , त्रिभुवन सैनी , विजय सैनी , आशीष सैनी , रिपोर्ट राहुल कुमार सैनी आदि रहे।
वृक्षारोपण समाज और देश के किए बहुपयोगी