जौनपुर : बरसठी थाना क्षेत्र के परियत बाजार में बुधवार की दोपहर एक 10 वर्षीय बालक किशन की सांप के काटने से मौत हो गई।
आपको बता दें कि किशन(10) पुत्र धर्मराज परियत बाजार में अपने घर पर खेल रहा था और उसे एक सांप ने डस लिया।परिजनों ने किशन को निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आलमगंज से सांप पकड़ने वाले ने आकर उसके घर से कोबरा सांप को निकाला। उसके बाद किशन की मौत को सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है
संवाददाता
(अजय कुमार सैनी)