राहुल कुमार सैनी।
जौनपुर: बरसठी थाना क्षेत्र के मनौरा गांव में सरकारी जमीन पर आम के पेड़ को लेकर शनिवार की शाम को घर मे घुसकर मारपीट में एक व्यक्ति को गहरी चोटे आई है। पुलिस चार लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मनौरा गांव में पारस नाथ चौबे और शुभम चौबे के बीच सरकारी जमीन में आम के पेड़ को लेकर विवाद हो गया और आरोप है कि गांव के शुभम चौबे धर्मेंद्र माली संदीप गौड़ और मुंसी गौड़ ने घर मे घुसकर लाठी डंडे से मारे पिटे जिससे विजय शंकर उर्फ गोली के सिर में गहरी चोटे लग गई। परिजन बरसठी सीएचसी लाये जहा स्थिति दयनीय होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस चार आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 324, 308, 452, 427, 506,504 का मुकदमा दर्ज किया है।