जौनपुर ( बरसठी ) : मनौरा गांव में सोमवार को आंबेडकर मूर्ति रखने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई । मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गए सूचना मिलने पर मड़ियाहूं के एसडीएम कौशलेश मिश्र, तहसीलदार सुदर्शन राम व मछलीशहर सीओ अवधेश शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए एसडीएम ने सरकारी जमीन पर रखी मूर्ति हटवा दी । मनौरा गांव के लोग गांव में सरकारी जमीन पर सोमवार भोर में आंबेडकर मूर्ति रखना चाह रहे थे । जैसे ही गांव में अन्य लोगो को जानकारी गई तो उन्होंने मूर्ति रखने का विरोध किया इस । पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई मारपीट की सूचना मिलते ही बरसठी थाने की पुलिस मौके पर पहुच कर मामला शात
कराया । एक पक्ष का आरोप है कि सरकारी जमीन पर कुछ दिन पहले हनुमान जी की मूर्ति रखी गयी थी। इस के विरोध में आंबेडकर मूर्ति रखने की कोशिश की गयी एसडीएम ने थाने पर दोंनो पक्षों को बुलाकर सरकारी जमीन से मूर्ति हटाने का आदेश दिया उन्होंने सरकारी जमीन पर मूर्ति न रखने की हिदायत दी । कहा कि सरकारी जमीन पर रखी मूर्ति
को स्वयं लोग हटा लें अन्यथा प्राशाशन को मूर्ति हटाना पड़ेगा प्राशाशन ने ऐसा ही किया
संवाददाता- ( अजय कुमार सैनी )