अबैध शराब बेचने में फरार आरोपी लवकुश तिवारी ने थाने में किया समर्पण


राहुल कुमार सैनी



जौनपुर: बरसठी थाना क्षेत्र के पटखौली संपति पाठक गांव का फरार आरोपी ने सोमवार की दोपहर थाने में आकर समर्पण कर दिया। फरार आरोपी लव कुश तिवारी के ऊपर अवैध शराब बेचने एवं बनाने का आरोप है।
बता दें कि बीते 31 मार्च की रात पर परियत गांव में एक घर से भारी मात्रा में अवैध शराब शराब बनाने की फैक्ट्री एवं उपकरण बरामद हुआ था। जिसमें विनोद कुमार की यादव मुख्य आरोपी सहित आधा दर्जन लोग नामजद थे बाकी सभी लोगों हाजिर हो चुके थे। लेकिन आरोपी लव कुश तिवारी फरार चल रहे थे। सोमवार को अपने पिता के साथ थाने में पहुंचकर इंस्पेक्टर मुन्ना राम धुंसिया के सामने अपनी गिरफ्तारी दिया। पुलिस ने लवकुश को गिरफ्तार कर आवश्यक लिखा पढ़ी करने के बाद चालान न्यायालय में भेज दिया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के पिता राजकुमार तिवारी ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है केवल उसे बार बार फंसाया जा रहा है।