जौनपुर : बरसठी क्षेत्र के कटवार बाजार में लगा ट्रांसफार्मर बार - बार जलने से बाजारवासी परेशान है । एक सप्ताह से पूरे बाजार के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है, बतादें की अभी कुछ दिन पहले ही लगा नया ट्रांसफार्मर भी जलजाने की वजह से कटवार बाजार के लोग अँधेरे में रहने को विवश है !
(अजय कुमार सैनी)
बार बार ट्रांसफार्मर जल जाने से बाज़ारवासी परेशान