(राहुल कुमार सैनी)
जौनपुर: बरसठी थाना क्षेत्र में सभी देशी शराब की दुकानें अंदर से खुली रही। दुकानों के सेल्स मैनेजर ग्राहकों को लॉकडाउन के नाम पर लूटते रहे। मामूली शराब को ₹100 में ग्राहकों को बंदी बता कर देते रहे। ऐसे ही एक दुकान परियत बाजार में ह़ै जो देशी शराब की दुकान पर सेल्स मैनेजर दुकान का शटर बंदकर अंदर से बेचते हुए देखा गया। दुकानदार को पुलिस का लाकडॉऊन में कोई खौफ नहीं था वही सूत्रों की माना जाए तो पुलिस इन दुकानदारों से खासी रकम दुकान खुलवाने का पहले ही ले चुके थे जिसके कारण दुकानदार बेखौफ शराब की बिक्री कर रहे थे।