बरसठी थाना प्रभारी का लम्बे कार्यकाल के बाद हुई बिदाई


अजय कुमार सैनी


मड़ियाहूं :   बरसठी थाना प्रभारी मुन्ना राम दुषीय का ट्रांसफर होने पर पुलिसकर्मियों के साथ - साथ  क्षेत्र की जानता ने भाव भीनी विदाई की अपने लंबे कार्य काल मे थाना प्रभारी ने सभी को साथ ले चलने का प्रयास किया मुन्ना राम का ट्रांसफर सुरेरी के लिए हुआ है और सुरेरी थाना प्रभारी का ट्रांसफर बरसठी के लिए किया गया