बसेरवाँ बाजार में खस्ताहाल सड़क से परेशान जनता


जौनपुर : (राहुल कुमार सैनी) मीरगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के बसेरवा बाजार की  सड़के बेहद ख़राब हो चुका है, जबकि यह सड़क कुछ दिन पहले मरम्मत हुआ था तब से आज तक जस का तस पड़ा है , आये दिन दुकानदारों व् स्थानीय नागरिको को चलना दुर्भर हो गया है । सालों से इस सड़क की हालत ख़राब है ख़राब सड़क निर्माण की वजह से जल्द है सड़क खस्ताहाल हो जाता है ,  हल्की सी बारिस होते ही रोड पर जलभराव की समस्या से आने जाने और दुकानदारों और राहगीरों की परेशानी बढ़ जाती है ।।
   स्थानीय नागरिको ने NKT संवाददाता को यह जानकारी दी, रवि चौरसिया, साहब लाल चौरसिया , लल्लू चौरसिया , मुंसी चौरसिया , मंगरु बनिया , भानु बनिया रहे मौके पर उपस्थित ।।