जालसाजों ने खाते से उड़ाए 12 हजार बरसठी के जमुनीपुर गांव का मामला


राहुल कुमार सैनी।  


बरसठी ( जौनपुर ): 20 जुलाई। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव के एक व्यक्ति से जालसाजों ने दो बैंक खाता से 12 हजार रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी को जानकारी होने पर बरसठी स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस के यहां शिकायत किया है।
जमुनीपुर गांव के लवकुश प्रजापति ने आरोप लगाया है कि हम अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराए थे उसका पैसा नही मिला था ।हमारे गांव की आशा मुन्नी देवी ने हमसे खाता नम्बर लिया और कहा कि तुम्हारा पैसा खाते में चला जायेगा। दो दिन के बाद आशा ने हमको कहा कि कोई अगर फोन से जो पूछे वह बता देना। 18 जुलाई को जालसाज ने लवकुश को फोन किया और उनसे खाते में रकम भेजने के लिए खाता और एटीएम कार्ड नंबर और सीसीवी नम्बर पूछा और यूनियन बैंक के खाते से 10 हजार और सेंट्रल बैंक 2000 रुपए उड़ा दिए। इसकी जानकरी जब भुक्तभोगी को हुई तो वह सन्न राह गया। इसकी शिकायत बरसठी स्वास्थ्य विभाग के डॉ अजय सिंह के साथ पुलिस से किया है।