राहुल कुमार सैनी
मीरगंज(जौनपुर)। जंघई से जरौना जाने वाली सड़क गड्ढे मे तब्दील हो चुकी है। सिरौली में तो सड़क की हालत और खराब हो चुकी है। पहली ही बरसात में जलभराव हो गया है। एक साल के पहले की स्थिति आज भी बनी हुई है। जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जरौना रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली 15 किमी लंबी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। सबसे खराब स्थिति बाजारों की है। कसेरवा, बसेरवा, कमासिन, जवाहरनगर में गड्ढो में जल भराव है। सिरौली के पास तालाब में बदल गयी है। जहां जल भराव से राहगीर रोजाना गिर रहे है। एक साल पहले की स्थिति आज भी बनी हुई है। इसबीच सरकार द्वारा कई बार गड्ढा मुक्त की घोषणा की गई। लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। जलभराव होने से अगल बगल के गाँव वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।