जौनपुर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट, चार लोग घायल ।


राहुल कुमार सैनी*



जौनपुर(8जुलाई)। बरसठी थाना क्षेत्र के गहली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मंगलवार की रात 11 बजे कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें दोनो पक्ष के चार लोगों को गहरी चोटे आई है।सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गहली गांव के सचिन्द्र और पवन दुबे के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर रात 11 बजे दोनो पक्षो में कहा सुनी होने लगी और मारपीट में बदल गई। दोनो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमे एक पक्ष से सचिन्द्र दुबे रविन्द्र महेंद्र सीमा और दूसरे पक्ष के पावन दीपक विवेक और सुबास को चोटें लग गई। सचिन्द्र, सीमा और दीपक, विवेक की स्थिति दयनीय होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।