*जौनपुर । में कोरोना वायरस की चपेट में आया धनापुर का युवक* जौनपुर ,बरसठी। थाना क्षेत्र के धनापुर गांव में अभी तक कोरोना वायरस का कोई केस नहीं मिला है, लेकिन धनापुर में मजदूरी करने वाला धनापुर का एक युवक कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। उसका वहां इलाज चल रहा है। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली तो हड़कंप मच गया। विभाग की टीम ने युवक के गांव पहुंचकर परिजनों के स्वास्थ्य की जानकारी की। गांव और आसपास के इलाके को सर्च किया। राहत की बात यह रही कि किसी में अभी बीमारी के लक्षण नजर नहीं आए हैं। बावजूद इसके टीम ने एहतियात के तौर पर युवक के परिवार के तीन सदस्यों के सैंपल ले लिए हैं। इन सेंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा।