मड़ियाहूं : नगर पंचायत के उपेच्छाओ का दंश झेल रहे काजीकोट वार्ड संख्या ९ में नालिया व् सड़के बेहद ख़राब हो चुकी है , बार बार शिकायत के बावजूद काजीकोट की तरफ नगर पंचायत का ध्यान ही नहीं जाता , वार्ड के ददरा बायपास रोड के पास एक साल पहले बनी थी नाली, घटिया निर्माण सामग्री की वजह से कुछ दिन में ही नाली टूट कर बह गई, तब से आज तक जस का तस पड़ा है , आये दिन छोटे बच्चे नाली में गिर कर घायल होते रहते है तथा लोगो को घर से बहार निकलने में भी खासा परेशानियों का सामना करना पड रहा है !
इस बाबत जब वार्ड के सभासद रत्नेश विश्वकर्मा से बात हुई तो उनका कहना है की नाली बनाने के कुछ दिन बाद ही टूट गई जिसकी शिकायत नगर पंचायत में की गई पर आज तक अनदेखी ही किया जा रहा है , सिर्फ यह नाली ही नहीं बल्कि नगर के सरे वार्डो में निर्माण कार्य हुए है पर सबसे ज्यादा ख़राब काजीकोट की सड़को का अबतक कोई कार्य नहीं हुआ I
काजीकोट में घटिया निर्माण की वजह से बनते ही टूट गई थी नाली , आज तक नहीं बन सका दोबारा