(राहुल कुमार सैनी)
जौनपुर: जिले के बरसठी थाना क्षेत्र स्थित कटवार गांव में एक कोरोना संक्रमित युवक की बुधवार को मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग समेत पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया है। सूचना पर पहुँचे सीएचसी अधीक्षक डॉ अजय सिंह, एसडीएम मड़ियाहूं कौशलेश मिश्र, सीओ मड़ियाहूं विजय सिंह ने covid-19 प्रोटोकॉल के तहत पूरे एहतियात के साथ शव को बनकट स्थित कब्रिस्तान में दफन कराया। युवक 4 दिन पहले बीमार हुआ था, परिजन उसे इलाज के लिए प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहाँ जांच में कोरोना संक्रमित पाएं जाने के बाद बुधवार को ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बरसठी के कटवार गांव निवासी 28 वर्षीय युवक मौलवी का काम करता था। वह जगह जगह जाकर धर्म का भी प्रचार करता था। युवक की 4 दिन पहले तबियत खराब हुई, परिजन प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना स्वरूपरानी अस्पताल के अधीक्षक द्वारा सीएमओ जौनपुर को दी गयी। सीएमओ के आदेश पर 11 जुलाई को अधीक्षक ने युवक के घर जाकर सभी का जांच के लिए सैम्पल लिया। बुधवार को युवक की मौत की सूचना आते ही क्षेत्र सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि एसडीएम की मौजूदगी में शव को पीपी किट में रखकर दफन करा दिया गया है।