मारपीट कर रहे सात ब्यक्तियों का शांति भंग में चालान


जौनपुर ( बरसठी ): थाना पुलिस ने मारपीट कर रहे सात ब्यक्तियों का शांति भंग में चालान कर दिया गोपालपुर गांव के उमेश पांडेय रितेश पांडेय सन्तोष शर्मा धर्मेन्द्र शर्मा व अभिषेक शर्मा जबकि बघनरी गांव के गुलाब पटेल राज किशोर के विरुद्र शांति भंग का मामला दर्ज कर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं के यहा चलान कर दिया गया ।


(Ajay Kumar Saini)