मारपीट में उपजिलाधिकारी ने भेजा दो लोगो को जेल, बरसठी थाना के कटवार गांव का मामला


जौनपुर: (राहुल कुमार सैनी) बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार गांव में मारपीट के मामले में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ने पुलिस की करवाई पर दो लोगो को जिला जेल भेज दिया।कटवार धारिकापुर गांव के दिलीप गिरी और अरविंद की पड़ोसी शिव शंकर से जमीनी विवाद में सोमवार को मारपीट हुई थी। पुलिस ने दिलीप और अरविंद का 151 में चालान एसडीएम मड़ियाहूं के यहां किया था। उपजिलाधिकारी ने दोनों लोगो का जमानत निरस्त करते हुए जेल भेज दिया।