मात्र 10 फिट ऊपर है हाईटेंशन वायर , मौत के साये मे खेती कर रहा अन्नदाता


जौनपुर : मीरगंज थाना क्षेत्र के भटहट गांव में ११ हजार बोल्टेज के हाई टेंशन तार के निचे लटकने से किसानो में भय ब्याप्त है ,  बतादें की मात्रा 8 se 10 फ़ीट ऊपर हाई टेंशन तार होने की वजह से जीवन दावं पर लगाकर डर  के साये में कर रहा है खेती , पुराने लोहे की खंभे केवल stay पर टिकी विधुत तार इतना नीचे है  की  कई सालों से मक्का व बाजरे की खेती नहीं हो पा रही है  इसकी वजह से किसान गोरखनाथ मौर्य , शिव शंकर , हरिशंकर , चंद्रशेखर , राकेश , कुमार , मौर्य , व अन्य किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है


(Ajay Kumar Saini)