मनरेगा मजदूरी के किए दर्जनों ग्रामीण बरसठी विकास खण्ड कार्यालय पर किया प्रदर्शन


जौनपुर:  एक तरफ सरकार कोरोना संक्रमण काल मे आर्थिक संकट से गुजर रहे लोगो को निपटने के लिए रोजगार देने का वादा कर रही है। वही दूसरी तरफ बरसठी विकास खंड और ग्राम पंचायत में ठीक इसके विपरीत हो रहा है। क्षेत्र के घाटमपुर गांव में गुरुवार को मनरेगा मजदूरी के लिए दर्जनों ग्रामीण बरसठी विकास खंड कार्यालय पर प्रदर्शन किए और इन लोगो का आरोप है कि मई माह से काम कराने के बाद मजदूरी नही दिया जा रहा है। बीडीओ के न रहने पर सभी मजदूर वापस लौट गए।
घाटमपुर गांव के दर्जनों मजदूर गुरुवार को अपनी मजदूरी के लिए बरसठी विकास खंड कार्यालय पर पहुच गए। उन लोगों का आरोप है कि हम लोग मई महीने में गांव के तालाब मेड़बंदी रास्ता पर काम किया और मजदूरी का इंतजार करते करते थक गया लेकिन मजदूरी का पैसा खाते में नही आया। इससे नाराज मजदूरों ने विकास खंड कार्यालय पहुच गए और प्रदर्शन करने लगे। बीडीओ के ब्लॉक पर न मिलने से निराशा हाथ लगी और सभी वापस लौट गए। प्रदर्शन करने में राजकुमार सरोज, राजेश कुमार, रमेश कुमार, बृजराज, सोनू कुमार, भीम, रमाशंकर, रमेश, राकेश सहित अन्य लोग का कहना है तीन तीन महीने से मजदूरी न मिलने से हम लोगो को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।


(अजय कुमार सैनी )