सिकरारा : पण्डित सभापति दूबे इण्टरमीडिएट कालेज के प्रबन्धक सभापति दूबे पुत्र आद्धा प्रसाद दूबे निवासी ग्राम निजामुद्दीनपुर थाना सिकरारा जौनपुर उम्र 80 वर्ष की हत्या सर पर चोट पहुँचाकर की गयी थी, बतादें की ग्राम उतराई में दिनांक-05.07.2020 को प्रबन्धक सभापति दूबे की हत्या हुई थी , थाना सिकरारा द्वारा मु0अ0सं0-138/2020 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। प्रबन्धक पण्डित सभापति दूबे पुत्र आद्या प्रसाद दूबे निवासी ग्राम निजामुद्दीनपुर थाना सिकरारा जौनपुर जो कुवांरे व अपंग थे, अकेले रहते थे। अपने भाई के नाति को वसियत कर रखी थी तथा उनके भाई के दामाद से विद्यालय के मैनेजमेंट को लेकर विवाद हुआ था। उनके यहाँ नौकर चन्द्रप्रकाश पाण्डेय पिछले दो माह से रह रहा था।पुलिस के छानबीन में शक अंदर के ही किसी ब्यक्ति द्वारा अपराध को दिया गया अंजाम गया लग रहा था , सिकरारा पुलिस के सक्रियता से चाँद घंटो में ही हत्या की गुत्थी सुलझ गई और हत्यारा गिरफ्तार हुआ । पुलिस द्वारा नौकर से पूछताछ करने पर नौकर ने स्वीकारा कि 3000 रुपए महिने पर रखे थे तथा पैसा मांगने पर पैसा नही दे रहे थे मुझसे अभद्रता करते थे, निर्वस्त्र होकर मालिस करवाते थे जो मुझे अच्छा नही लगता था। मैं कुपित होकर डण्डे से हत्या कर दिया अटैची ,सामान व मोबाइल झाड़ी में छुपा दिया। लूट का रुप देने के लिये घटना की रात्रि छत पर सोने चला गया था। घटना का खुलासा 24 घण्टे के अन्दर करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर नौकर की निशानदेही पर मृतक का सामान, मोबाइल, नगद 70 हजार रुपये व विद्यालय के कागजात बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त चन्द्र प्रकाश पाण्डेय पुत्र दया शंकर पाण्डेय निवासी ग्राम नन्दलालपुर थाना रामपुर जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है !
नौकर ही निकला प्रबंधक का हत्यारा, गिरफ्तार