जौनपुर: बरसठी थाना क्षेत्र के परियत गांव में पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में एक महिला का हाथ टूट गया।शिकायत लेकर थाने पर पहुँची महिला को थानाध्यक्ष ने डॉट कर भगा दिया।थाने पर सुनवाई न होने पर महिला ने अपने मायके पिटाई की जानकारी दी।मायके से पहुँचे उसके भाई व ग्राम प्रधान को भी जमकर पीट दिया।जिससे वहाँ अफरा तफरी मच गई।सूचना पर पहुँची पुलिस दोनो पक्षो को थाने ले आयी।मारपीट में चार लोगों को चोटे आयी है।
घटना के सबन्ध में बताया जाता है कि दोपहर बाद परियत गांव के सगे भाई राशिद व नूरमोहम्मद में पारिवारिक कारणों से विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गयी।आरोप है कि राशिद में अपनी भौजाई शबनम व भाई नूरमोहम्मद को लाठी डंडे से पीट दिया।जिसमें शबनम का हाथ टूट गया और नूरमोहम्मद को सिर में चोट लगी है।दोनो पिटाई की शिकायत लेकर थाने पहुँचे तो आरोप है कि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्यामदास वर्मा ने महिला की शिकायत को नजरअंदाज कर डाँटते हुए भगा दिया।थाने पर कार्रवाई न होने पर शबनम ने घटना की जानकारी अपने मायके थाना क्षेत्र के चकदोस्त कचरहा गांव में भाई को दिया।बहन की पिटाई की सूचना लगते ही भाई जावेद अपने गांव के ग्राम प्रधान इंसान अली को लेकर बहन के ससुराल परियत पहुँच गये।वहाँ दोनो पक्षो में मारपीट को लेकर पंचायत हो रही थी कि दोनो पक्षो में फिर मारपीट हो गयी।मारपीट में शबनम के भाई जावेद व ग्राम प्रधान इंसान अली को भी चोट लग गयी।मारपीट की सूचना लगते ही पुलिस पहुँच कर दोनो पक्षो को थाने ले आयी है।लोगों का कहना था कि अगर पुलिस पहली बार मे ही महिला की शिकायत पर कार्रवाई कर दी होती तो मारपीट की घटना न होती।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्यामदास वर्मा ने बताया कि विदाई को लेकर आपस मायके व ससुराल पक्ष मव मारपीट हुई है।मैं बाहर हूँ सूचना मिली है थाने से भगाने की बात मैं नही जनता।दोनो पक्ष थाने पर आए है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता
(अजय कुमार सैनी)