पुलिस से नाराज बिजली विभाग के समस्त कर्मचारियों ने किया हड़ताल,


राहुल कुमार सैनी।  


मछलीशहर (जौनपुर) स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विद्युत विभाग के लोगो में काफी रोष जताया प्रदर्शन भी किया ।
मछली शहर क्षेत्र का लाईट काट के किया हड़ताल ।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के लोग गर्मी से है परेशान।
 देखिए कब तक आती है कस्बे बिजली ।