रेलवे फाटक के बीच टूटा गुल्ला, फंसा ट्रैक्टर


जौनपुर :  मीरगंज जंघई - निभापुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे फाटक संख्या 59- सी पर बुधवार की शाम चार बजे ईट लदा एक ट्रेक्टर फंस गया । ट्रेक्टर मुगराबादशाहपुर की तरफ जा रहा था । फाटक के अंदर पहुचते ही ट्रेक्टर की टाली का गुल्ला टूट गया और ट्रेक्टर वही फंस गया इससे रेलवे रूट बाधित हो गया जंघई इंस्पेक्टर हुकुम सिंह ने किसी तरह ट्राली को बाहर निकलवाया ।


(Ajay Kumar Saini)