जौनपुर: बरसठी के मियांचक कार्यक्रम में देर से आये सांसद बीपी सरोज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुन्नाराम पर बिफर पड़े। सांसद ने कड़े लहजे में थानाध्यक्ष को चेतावनी दी कि अगर यहाँ से मन ऊब गया हो तो बता दो।सांसद का प्रोटोकॉल होता है क्यो हमसे पहले नही पहुँचे,यह लापरवाही ठीक नही है। यहाँ पर कौन पक्ष कौन विपक्ष है सुरक्षा की जिम्मेदारी नही है।तुम्हारे थाना क्षेत्र में सांसद आया है और तुम जमीन के चक्कर में पड़े हो।सांसद के तेवर देख थानाध्यक्ष की घिघ्घी बंध गयी।सांसद ने कहा कि आज ही हम एसपी से बात करते है।थानाध्यक्ष ने भविष्य में ऐसी गलती न करने का सांसद को दिया आश्वासन।सांसद बीपी सरोज पूर्व निर्धारित समय पर मियांचक पर एक उद्घाटन कार्यक्रम में आये थे।कार्यक्रम दो बजे का तय था सांसद समय से आ गये लेकिन थानाध्यक्ष नही पहुँच पाये।आने के बाद थानाध्यक्ष को न देखकर आग बबूला हो गये।सांसद ने फोन करवाया उसके बाद थानाध्यक्ष कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे।सांसद ने थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगायी।मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के कारण 3 दिन के राष्ट्रीय शोक होने के कारण सांसद ने कार्यक्रम का उद्घाटन नही किया। वे स्व.राज्यपाल के चित्र में श्रद्धा सुमन अर्पित करके शोक संवेदना प्रकट किया।
(राहुल कुमार सैनी )