जौनपुर : मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चहरपुर में बच्चों के विवाद में फंदे पर झूल रही बहु को सास ने परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों की मदत से बचा लिया, बतादें की सुबह शिल्पी गौतम पत्नी विनोद गौतम (35 वर्ष) के बच्चो और परिवार के बच्चों में विवाद हो गया था , इसी वजह से गुस्से में आकर शिल्पी गौतम ने जब घर के लोग बाहर बैठे हुए थे तभी सन्नाटा देखकर घर के बरामदे में इंगल में रस्सी के सहारे गले में फंदा लगाकर झूल गई। अचानक सास चम्पा देवी घर में पहुंची तो देखी शिल्पी झूल रही थी, यह देख सास ने शोर मचाया तत्काल पड़ोसियों के आजाने पर शिल्पी को नीचे उतारा गया। और 108 नंबर एंबुलेंस व 112 नंबर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस व एंबुलेंस दोनो पहुंची तब तक शिल्पी को होश आगया । जिससे एंबुलेंस वापस चली गई और शिल्पी के परिवार वालों को पुलिस ने जानकारी के लिए कोतवाली आने को कहा।
सास ने ग्रामीणों की मदत से बचाई फंदे पर झूल रही बहु की जान