वाराणसी : प्रादेशिक संस्था सपोर्ट फाउंडेशन द्वारा श्रीमती सुधा त्रिपाठी को जिले का चेयरमैन नियुक्त किये जाने पर उनके चहेतो और इष्टमित्रों में ख़ुशी ब्याप्त है , सुधा त्रिपाठी ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती ज्योति शुक्ला का आभार ब्यक्त किया है !
मड़ियाहू की बहु को मिले इस सम्मान से मड़ियाहूं वासियों में ख़ुशी
जौनपुर जिले के मड़ियाहूं तहसील की बहु सुधा त्रिपाठी सलाम नमस्ते फ्रेंड्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष व् समाजसेवक अमित तिवारी की धर्मपत्नी है , बहुमुखी प्रतिभा की धनी सुधा व् अमित तिवारी का परिवार वाराणसी में ही रहता है , कर्मभूमि बनारस भले ही हो गया हो पर मड़ियाहूं से लगाव आज भी इतना है की साल के बारहो महीने आना जाना लगा रहता है मड़ियाहूं के सभी शुभचिंतको ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ,
हिमांशु विश्वकर्मा , विनोद सेठ, राजेश गुप्ता , तारिक़ खान, शहज़ाद आलम , बेलाल भाई , सरदार गब्बर सिंह , आसिफ गाँधी , माता प्रसाद गुप्ता , टम्पू सेठ , पंकज पाठक , सुनील साहू , पवन मौर्य (सम्राट) प्रशांत साहू , राजेश पांडेय , सौरभ गुप्ता , अनिल गुप्ता अमित केशरी सहित सलाम नमस्ते की पूरी टीम ने बधाई दी है !